कुत्तों पर एसिड अटैक : नाबालिग ने 5 कुत्तों पर डाल दिया एसिड, कहा- परेशान करते थे, इसलिए...
सदर बाजार रोड में 5 कुत्तों पर एसिड डालकर उन्हें मारने की कोशिश की गई है। एसिड डालने से कुत्तों के चेहरे और शरीर के अंग गल गए हैं। इस हमले से 2 कुत्तों की मौत भी हो गई है, जबकि 3 का इलाज चल रहा है। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में कुत्तों पर एसिड से अटैक करने का मामला सामने आया है। राजधानी के सदर बाजार रोड में 5 कुत्तों पर एसिड डालकर उन्हें मारने की कोशिश की गई है। एसिड डालने से कुत्तों के चेहरे और शरीर के अंग गल गए हैं। इस हमले से 2 कुत्तों की मौत भी हो गई है, जबकि 3 का इलाज चल रहा है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद कुत्तों पर एसिड डालने वाले नाबालिग के खिलाफ थाने में पशु क्रूरता अधनियम के तहत कार्रवाई की गई हैं। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
घटना सीसीटीवी में कैद
एडीशनल एसपी सुखनन्दन राठौर ने इस मामले में बताया कि नाबालिग को गिरफ्तार कर मुचकले पर छोड़ा गया हैं। एसिड डालने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हैं। वहीं इस घटना से पीपुल्स फ़ॉर एनिमल्स संस्था ने पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। संस्था में 3 कुत्तों का इलाज चल रहा और 2 की मौत हो गई हैं। लड़के का कहना था कि कुत्ते उसे परेशान करते थे, इसलिए उसने उन पर एसिड डाल दिया। देखिए वीडियो-