Action : डीजे संचालकों पर केस, 96 बॉक्स, 43 पोंगा, कई गाड़ियां और जनरेटर जब्त

जिला प्रशासन (district administration)द्वारा तय गाइडलाइन (guidelines) से कहीं विपरीत डीजे संचालक अत्यधिक शोर मचाते पकड़े गए।इसके बाद पुलिस ने सख्ती बरती। जानकारी के मुताबिक विसर्जन के दौरान लोगों की नींद उड़ाने वाले आवाज को लेकर हरिभूमि ने पड़ताल की थी। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-10-04 06:40 GMT

रायपुर। जगहों पर ध्वनि की जांच करते विसर्जन कार्यक्रम के दौरान लोगों की नींद उड़ाने वाले डीजे-धुमाल पार्टी (DJ-Dhumaal party)पर आखिर में पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है। हरिभूमि में खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को ही दर्जनभर हुए सीधे सिस्टम समेत वाहनों को जब्त किया गया है। जिला प्रशासन (district administration)द्वारा तय गाइडलाइन (guidelines) से कहीं विपरीत डीजे संचालक अत्यधिक शोर मचाते पकड़े गए।इसके बाद पुलिस ने सख्ती बरती। जानकारी के मुताबिक विसर्जन के दौरान लोगों की नींद उड़ाने वाले आवाज को लेकर हरिभूमि ने पड़ताल की थी। आखिर में पुलिस (police )प्रशासन ने सख्ती बरती है।

थाना गुढ़यारी, सरस्वती नगर, कोतवाली एवं टिकरापारा क्षेत्र (Gudhayari, Saraswati Nagar, Kotwali and Tikrapara areas)में विसर्जन के दौरान डीजे व धुमाल संचालकों द्वारा निर्धारित समयावधि का उल्लंघन करने को लेकर कार्रवाई की। साथ ही निर्धारित ध्वनि सीमा से अत्यधिक आवाज में डीजे / धुमाल बजाने पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी नियमों के उल्लंघन के मामले में सख्ती बरती गई। पुलिस के मुताबिक नियमों का उल्लंघन करते कुल 12 डीजे- धुमाल संचालकों के विरुद्ध उक्त थानों में कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उनके कब्जे से कुल 12 चारपहिया वाहन, 96 बॉक्स, 43 पोंगा, जनरेटर सहित अन्य वाद्ययंत्र, उपकरण जब्त किए गए हैं।

डीजे संचालक कर रहे मनमानी, कार्रवाई नहीं

जिना प्रशासन के सख्त आदेश के बाद सभी वार्डों में ध्वनि प्रदूषण को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं, बावजूद इसके शहर में डीजे संचालकों की मनमानी सामने आई है। प्रमुख चौक- चौराहों पर तेज आवाज वाले साउंड का इस्तेमाल किया गया है।

डीजे के धमाल पर टेढ़ी नजर, मुख्य सचिव ने बुलाई सभी कलेक्टर-एसपी की बैठक

धड़कन बढ़ा देने वाली आवाज के साथ धमाल मचाने वाले डीजे साउंड के मसले पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी कलेक्टर-एसपी की आज बैठक बुलाई है। आशा जताई जा रही है कि डीजे के शोर से आम लोगों को छुटकारा दिलाने के संबंध में अहम फैसला भी लिया जा सकता है। छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति इस मामले को लेकर | काफी दिनों से अदालत के साथ सड़क की लड़ाई लड़ रही है। इसके बाद भी डीजे की के कनफोड़ शोर पर अब तक किसी तरह की बंदिश नहीं लग पाई है। डीजे की तेज आवाज न केवल लोगों को परेशान कर रही है, बल्कि उनमें बहरापर भी बढ़ा रही है।

लगातार होगी कार्रवाई

सिटी एएसपी लखन पटले ने बताया कि, नियम विरुद्ध डीजे - धुमाल बजाने वाले संचालकों पर लगातार सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है। इसके पूर्व भी झाकी के पहले थानों में डीजे सिस्टम जब्त कर संचालकों पर कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News