Action : हथियार रखने वालों की खोज खबर होगी तेज, 1600 में 400 ने जमा किए

आचार संहिता लगने के बाद अब दोबारा से नोटिस भेजकर हथियार जमा कराने के लिए कहा जाएगा। जानकारी के मुताबिक जिले में लाइसेंस लेने वालों की संख्या 1650 के आसपास है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-10-10 07:07 GMT
  • लाइसेंस लेने वालों के पते पर पहुंचेगी पुलिस, दोबारा नोटिस देकर बरती जाएगी सख्ती

रायपुर। आचार संहिता (Code of conduct) लगने के साथ ही अब पुलिस (police) ने लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के लिए कवायद तेज कर दी है। एक विशेष अभियान के तहत हथियार (weapons) जमा करवाने के लिए थानेदारों को निर्देशित किया गया है। सोमवार तक रायपुर जिले (Raipur district,) में 400 लाइसेंसी (license) हथियार जमा हो पाए हैं, जबकि इनकी संख्या 1600 के पार है। पुलिस का कहना है, आचार संहिता लगने के बाद अब दोबारा से नोटिस भेजकर हथियार जमा कराने के लिए कहा जाएगा। जानकारी के मुताबिक जिले में लाइसेंस लेने वालों की संख्या 1650 के आसपास है।

पुलिस ने आचार संहिता लगने के पहले से ही थानेवार निर्देश जारी करते हुए लोगों को हथियार जमा कराने के लिए कहा है, लेकिन अभी तक की स्थिति में सिर्फ 400 लोगों ने ही अपने हथियार जमा किए हैं। अब ऐसे लोगों को दोबारा नोटिस जारी कर सख्ती बरतने की तैयारी तेज हो गई है।सोमवार को आचार संहिता लगने के साथ ही पुलिस ने सभी थानों के लिए निर्देश जारी करते हुए हथियार जमा कराने के लिए अभियान चलाने कहा है। एएसपी नीरज चंद्राकर के मुताबिक अभी पहले नोटिस पर लगभग 400 लोगों ने वेपन्स जमा कराए हैं, जिन्होंने अपने हथियार नहीं जमा किए हैं, अब उन्हें दोबारा नोटिस देकर थाना तलब करने के लिए कहा जा रहा है।

इमरजेंसी सुविधा के लिए छूट जारी

जिले में भले ही आचार संहिता लगने के बाद लाइसेंसधारियों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है, लेकिन इमरजेंसी सेवा के दौरान अस्पताल, बैंक और फिर दूसरे वित्तीय संस्थानों में पहरा देने वाले सुरक्षा गार्डों को हथियार रखने छूट प्रदान की है। लाइसेंस लेकर इमरजेंसी सेवा में तैनात सुरक्षा कर्मी आचार संहिता के नियमों के दायरे के बाहर ही होंगे।

जानकारी ले रहे

ग्रामीण एएसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि, ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक हथियार जमा नहीं किया है, उनके बारे में जानकारी ले रहे हैं। दोबारा नोटिस जारी करते हुए लाइसेंसधारियों को हथियार जमा करने के लिए सख्त निर्देश जारी किया जाएगा।

राजनीति से जुड़े परिवार नदारद

थानों में हथियार जमा कराने के मामले में राजनीति से जुड़े परिवार के सदस्य अभी नदारद हैं। जिले में जितने लोगों को लाइसेंस जारी हुआ है, उनमें 60 फीसदी लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं। पुलिस का कहना है आचार संहिता लगने के बाद अब इन्हें भी दोबारा नोटिस जारी करने निर्णय लिया गया है। राजनीतिक परिवारों से ताल्लुक रखने वाले लाइसेंसधारियों में कई नाम महिलाओं के भी हैं। उनसे भी हथियार थाने में जमा कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News