ADG जीपी सिंह पर गिरी गाज, गृह विभाग ने जारी किया निलंबन का आदेश
गृह विभाग ने जीपी सिंह के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। जीपी सिंह पर अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने के मामले में कार्रवाई की गई है। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एडीजी जीपी सिंह के यहां एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की रेड के बाद आईपीएस जीपी सिंह पर गाज गिरी है। जीपी सिंह को निलंबित कर दिया गया है।गृह विभाग ने जीपी सिंह के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। जीपी सिंह पर अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने के मामले में कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि जीपी सिंह के घर और उनके करीबी लोगों के कई ठिकानों पर 1 जुलाई से कार्रवाई चल रही थी। राजनांदगांव के चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश बाफना के ठिकानों पर भी छापे मारे गए और वहां 3 हजार से अधिक फाइलें और दस्तावेज देखे गए। ये जानकारी मिली कि यहां से जीपी सिंह, उनकी पत्नी और बेटे के नाम पर 79 बीमा संबंधी दस्तावेज मिले हैं। इनमें से जीपी सिंह के नाम पर 24 पालिसी है, उनकी पत्नी के नाम, बेटे के नाम पर 32 बीमा पॉलिसी हैं। इसके अलावा जीपी सिंह के पास से अनेक बेनामी संपत्ति भी मिली है।