CG News : नए साल पर सैलानियों को हादसे से बचाने को प्रशासन एक्टिव, जलप्रपात के किनारे सेल्फी लेने पर लगाया प्रतिबंध

पर्यटन स्थलों में हो रहे हादसे को देखते हुये बस्तर पुलिस ने इस बार बाहर से आने वाले पर्यटकों को फाल के नजदीक जाने और सेल्फी लेने की पाबंदी लगा दी हैं। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-12-18 07:58 GMT

जीवानंद हलधर-जगदलपुर। नए साल मनाने आने वाले पर्यटको को अब मिनी नियाग्रा जलप्रपात के नजदीक सेल्फी नही ले पाएंगे..जी हां पर्यटन स्थलों में हो रहे हादसे को देखते हुये बस्तर पुलिस ने इस बार बाहर से आने वाले पर्यटकों को फाल के नजदीक जाने की पाबंदी लगा दी हैं। साथ ही जलप्रपात के पास फ़ोटो या सेल्फी लेने की मनाही भी जारी कर दी हैं।

बस्तर पुलिस ने स्थानीयो लोगो की जल्द बैठक कर सभी सुरक्षा के मापदंडों को पालन करने के निर्देश जारी किए जाएंगे और जलप्रपात के पास सुरक्षा जवानो को तैनात भी किया जाएगा। साथ ही जलप्रपात के पास फेंसिंग तार से घेराबंदी भी कर दिया गया हैं, ताकि कोई भी पर्यटक पास ना जा सके और हादसा ना हो सके। आपको बता दे कि, छत्तीसगढ़ का मिनी नियाग्रा कह जाने वाले चित्रकोट वाटरफॉल को देखने के लिए बाहर प्रदेशो से काफी संख्या में पर्यटको की भीड जुटती हैं और नए साल मनाने कोलेकर भी बड़ी संख्या में दूर दराज से पर्यटक पहुंचते है।

एडिशनल एसपी ने पर्यटकों से की अपील

हादसों में हो रही बढ़ोत्तरी और पर्यटको की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये बस्तर पुलिस ने आने वाले सभी पर्यटकों से अपील भी की हैं और कहा है कि, जलप्रपात के नजदीक ना जाये और साफ सफाई, पार्किंग सहित अन्य विषयो का ख्याल रखते हुए नए साल का मनाये। इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी ने कहा है कि, बस्तर पुलिस बाहर अन्य प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों का अभिनंदन करता हैं लेकिन पर्यटक पर्यटन स्थलों में अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें।

Tags:    

Similar News