चखना दुकानों पर प्रशासन सख्त, आवारा कुत्तों को मिलेगा बसेरा, बैठक में लिए गये अहम निर्णय

बिलासपुर में कांग्रेस कार्यालय के निर्माण के लिए पुराना बस स्टैंड में 35000 स्क्वायर फूट जमीन दिए जाने का फैसला भी लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-03-26 15:23 GMT

बिलासपुर। छत्तीगढ़ के बिलासपुर नगर निगम में MIC बैठक आयोजित की गई। MIC बैठक की अध्यक्षता महापौर रामशरण यादव ने की। बैठक में चर्चा के बाद 28 प्रस्ताव पारित किये गये। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गये, जिसमें आवारा कुत्तों को सहारा देने के लिए 5 हजार स्क्वेयर फ़ीट ज़मीन में कुत्तों का बसेरा बनाया जाना और चखना दुकानों से फैलने वाले कचरे को लेकर नगर निगम की सख्ती भी शामिल है। इसके अलावा बिलासपुर में कांग्रेस कार्यालय के निर्माण के लिए पुराना बस स्टैंड में 35000 स्क्वायर फूट जमीन दिए जाने का फैसला भी लिया गया है।

आवारा कुत्तों को सहारा देने के लिए MIC में प्रस्ताव पारित किया गया है। इसके लिए 5 हजार स्क्वेयर फ़ीट ज़मीन में बनेगा आवारा कुत्तों का बसेरा बनाया जायेगा। महापौर रामशरण यादव ने MIC बैठक में अध्यक्षता करते हुए एजेंडा पारित किया है। आवारा कुत्तों के काटने और वाहनों से दुर्घटनाएं होने की घटनाओं का हवाला देते हुए यह फैसला किया गया है।

इसके अतिरिक्त चखना दुकानों से फैलने वाले कचरे को लेकर भी नगर निगम सख्त हुआ है। खुले में कचरा फेंकने से शहर की स्वच्छ्ता की बदहाल हो रही है। चखना सेंटरों के आसपास डिस्पोजल, पानी-पाउच, चिप्स और बिस्कुट इत्यादि पॉलीथीन से नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग में पीछे हो रहा है। महापौर रामशरण यादव ने ज़ोन कमिश्नरों को नोटिस जारी करने सख्त आदेश जारी किया है। चखना सेंटरों के सामने कचरा फैले मिलने से कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गये हैं।

Tags:    

Similar News