CG Election Result : बंपर जीत के बाद सरगुजा संभाग के प्रभारी संजय श्रीवास्तव, बोले-टीएस सिंहदेव को सीएम ना बनाना कांग्रेस की हार का कारण
सरगुजा संभाग के प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने पलटवार करते हुए कहा कि, मूंछे मर्दों की शान होती है और यदि उन्होंने अपनी मूछों को दांव पर लगाया था तो अब उन्हें अपनी मूंछ मुड़वा लेनी चाहिए। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 साल तक राज़ करने वाली भाजपा को 2018 में हार का सामना करना पड़ा था। 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राजनैतिक पंडितों की भविष्यवाणी को गलत साबित करते हुए एक बार फिर प्रदेश की राजनीती के सिंहासन में विराजमान हो चुकी है। जबकि कांग्रेस अपने 75 के दावे के आस-पास भी भटकते हुए दिखाई नहीं दी। बीते दिनों पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने अपनी मूछों पर ताव देते हुए कहा था कि, यदि कांग्रेस सरकार नहीं बनी तो मैं अपनी मुछ मुंडवा लूंगा। मंत्री अमरजीत भगत मुछ वाले बयान पर सरगुजा संभाग के प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने पलटवार किया है.
सरगुजा की जनता और नेता कांग्रेस से नाराज
सरगुजा संभाग में बीजेपी को मिली जबरदस्त सफलता के बाद भाजपा नेता और सरगुजा संभाग के प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि, भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के कारण सारी सीटें हमारी झोली में आई है। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के मुख्यमंत्री नहीं बनने से वहां की जनता और नेता कांग्रेस से नाराज थे और इसी का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा है।
मंत्री अमरजीत भगत को अपनी मूछें मुड़वा लेनी चाहिए
बीते दिनों पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने अपनी मूछों पर ताव देते हुए कहा था कि, यदि कांग्रेस सरकार नहीं बनी तो मैं अपनी मुछ मुंडवा लूंगा। मंत्री अमरजीत भगत के मुछ वाले बयान पर सरगुजा संभाग के प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने पलटवार करते हुए कहा कि, मूंछे मर्दों की शान होती है और यदि उन्होंने अपनी मूछों को दांव पर लगाया था तो अब उन्हें अपनी मूंछ मुड़वा लेनी चाहिए।