छठ के बाद ट्रेनों में भीड़ का आलम ऐसा की फर्श तक में जगह नहीं, लगेज की तरह ठुंसे हुए यात्रियों से भरी ट्रेनों में हालात बेकाबू

छठ पूजा के लिए छत्तीसगढ़ से बिहार यूपी और उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में दिवाली से भी अधिक भीड़ होती है, लेकिन इस बार वापसी के लिए भी यात्रियों को भारी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। बिहार यूपी और उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनों में इतनी भीड़ है की यात्री डिब्बों में सामान की तरह भरे जा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर।;

Update: 2021-11-12 07:22 GMT

छत्तीसगढ़: बिहार और यूपी से लौट रही ट्रेनों में छठ की वज़ह से रिजर्वेशन का इतना दबाव है की बड़ी संख्या में यात्रियों को सीटें नहीं मिल पाई हैं, ऐसे में साऊथ बिहार एक्सप्रेस , दुर्ग-छपरा समेत बिहार व यूपी से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों को खासी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि बैठने के लिए सीट मिलना तो दूर जनरल डब्बों में खड़े होने के लिए भी जगह नहीं बची है. और तो और बाथरूम के पास सीट के नीचे और फर्श पर भी लोग खड़े होकर और बैठकर सफ़र कर रहे हैं।

ट्रेन के भीतर जो जहाँ फंसा हुआ है वहीं पर घंटों बिताने के लिए मजबूर है, लंबे सफ़र के यात्रियों को नीचे सोने की जगह भी नहीं मिल पाई। दरअसल बिहार और यूपी से लौट रही ट्रेनों में छठ की वज़ह से रिजर्वेशन का इतना दबाव है की बड़ी संख्या में यात्रियों को सीटें नहीं मिल पाई हैं, ऐसे में साऊथ बिहार एक्सप्रेस , दुर्ग-छपरा समेत बिहार व यूपी से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों को खासी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने छठ पुजा के लिए दो स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को दी थी लेकिन यात्रियों की भीड़ के आगे यह नाकाफी साबित हुई। इसके अलावा दो ट्रेनें नियमित रूप से बिहार के रास्ते चल रही हैं, इसके बाद भी यात्रियों का सफ़र मुश्किलों से भरा है।

Tags:    

Similar News