CG Politics - यहां कांग्रेस प्रत्याशी मिंज के बाद भाजपा प्रत्याशी साय के खिलाफ भी FIR दर्ज
जशपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव अंतिम चरण में है तो जशपुर जिले के कुनकुरी में सियासी पारा तेज हो गया है। कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज के खिलाफ एफआईआर होने के बाद मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव साय के ऊपर भी पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
बातचीत के दौरान थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि, रिटर्निंग ऑफिसर की रिपोर्ट पर भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव व अन्य लोगों के द्वारा विधि विरुद्ध ढंग से थाने के सामने इकट्ठा होकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया था जिसको लेकर आज भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव व अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से साफ सन्देश है कि चुनाव के समय सभी प्रत्याशी व राजनैतिक दल शांति व्यवस्था बनाए रखें और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बिल्कुल भी ना करें।