पत्नी की हत्या कर थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा पति,कहा- रात में पी थी शराब, सुबह उठाया तो उठ ही नहीं रही है

हरी राम खटकर ने अपनी पत्नी सगुन बाई खटकर की डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करायी कि, मेरी पत्नी रात में शराब पीकर सो गयी थी, सुबह उठाया तो उठ ही नहीं रही है। पढ़िए पूरी खबर.....;

Update: 2023-08-18 12:19 GMT

करन कुमार साहू-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ क्षेत्र के लुकापारा में पति ने अपनी ही पत्नी की डंडे से पीट कर उसकी हत्या कर दी। चरित्रहीन होने के शक पर पति ने पहले तो उससे झगड़ा किया, फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम लुकापारा में हरी राम खटकर ने अपनी पत्नी सगुन बाई खटकर की डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करायी कि, मेरी पत्नी रात में शराब पीकर सो गयी थी, सुबह उठाया तो उठ ही नहीं रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घर पर पहुंची और देखा कि, महिला के शरीर पर चोट के निशान है। जिसके बाद उन्होंने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही शक होने पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया, सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कबूल कर ली। जिसके बाद पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि, आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, और उससे अक्सर झगड़ा भी करता था, जिसके बाद उसने हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।  

Tags:    

Similar News