CG Politics : विजय शर्मा को डिप्टी सीएम बनाने के ऐलान के बाद पूरे इलाके में जश्न का माहौल, जगह-जगह हो रही आतिशबाजी
संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ में सीएम पद के लिए आदिवासी नेता विष्णु देव साय के नाम के ऐलान के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम के नामों से भी पर्दा उठ गया है। अरुण साव और विजय शर्मा छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम होंगे। कवर्धा विधायक को डिप्टी सीएम बनाने के ऐलान के बाद पूरे इलाके में जश्न का माहौल है और आतिशबाजी की जा रही है।
कवर्धा विधायक विजय शर्मा को डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद से लगातार आतिशबाजी और जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उत्साह नजर आ रहा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि, विजय शर्मा ने कांग्रेस के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर को हराया और लोगों के लिए संघर्ष किया जिसके फलस्वरूप आज उन्हें डिप्टी सीएम का पद मिला।