सगाई के बाद दुल्हे ने मांगी कार और 5 लाख नकदी, मामला थाना पहुंचा तो माफी मांगने की नौबत
मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में हुई इस घटना में प्रार्थिया और उसके परिजनों ने शिकायत की है कि दुल्हे और उसके परिजनों ने सगाई के बाद दहेज की मांग की। न देने पर रिश्ता तोड़ने की बात कही है। पढ़िए पूरी खबर-;
लोरमी। लोरमी थाने में दहेज का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें सगाई के बाद दुल्हे ने दूल्हन और उसके परिजनों से 5 लाख नकद और एक कार की मांग की है। दुल्हे की डिमांड पूरी करने में असमर्थ दुल्हन और उसके परिजन अब पुलिस से दोषी दुल्हे के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि गत नवंबर माह में सगाई हुई थी। सगाई के बाद युवक और युवती दोनों फोन पर बातें करने लगे। इसी बीच युवक ने युवती से कहा कि वह अपने परिजनों से 5 लाख रुपए और कार दिलाए, तभी शादी होगी। इस पर युवती और उसके परिजनों ने असमर्थता जता दी।
इसके कुछ दिनों बाद युवक ने फोन पर यह कहते हुए रिश्ता तोड़ने की बात कही, कि किसी अज्ञात कॉलर ने उसके चरित्र को गलत बताया है और शादी करने के बाद पछताने की बात कही है।
युवती और उसके परिजनों के मुताबिक, दहेज की मांग करने और युवती के चरित्र पर बेसिर-पैर लांछन लगाने के बाद वे पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी थाने बुलाया। युवक और उसके परिजनों का अब कहना है कि न तो उन्होंने दहेज की मांग की है, न ही वे शादी तोड़ रहे हैं।