CG Election Result : जीत के बाद बोले अरुण साव-कांग्रेस के कुशासन को खत्म करने के लिए जनता ने बीजेपी को जिताया

जीत के बाद बीजेपी प्रत्याशी अरुण ने कहा कि, लोरमी की जनता ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्त्ता भरपूर बहुमत से जिताया है, उनका मैं आभार व्यक्त करता हूं। कांग्रेस के कुशासन को खत्म करने के लिए जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है। पढ़िए पूरी खबर..;

Update: 2023-12-03 12:44 GMT

लोरमी। छत्तीसगढ़ में 15 साल तक राज़ करने वाली भाजपा को 2018 में हार का सामना करना पड़ा था। 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राजनैतिक पंडितों की भविष्यवाणी को गलत साबित करते हुए एक बार फिर प्रदेश की राजनीती के सिंहासन में विराजमान हो चुकी है। जबकि कांग्रेस अपने 75 सीटों के दावे के आस-पास भी भटकते हुए दिखाई नहीं दी। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और मंत्री भारी मतों के अंतर से हारते हुए दिखाई दिए। भारी जीत दर्ज करने के बाद लोरमी से भाजपा प्रत्याशी अरुण साव मतगणना स्थल पहुंचे।

लोरमी विधानसभा से जीत दर्ज करने के बाद अरुण साव मतगणना स्थल पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओ ने अरुण साव को सीएम बनाने के नारे भी लगाए। जीत के बाद बीजेपी प्रत्याशी अरुण ने कहा कि, लोरमी की जनता ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्त्ता भरपूर बहुमत से जिताया है, उनका मैं आभार व्यक्त करता हूं। कांग्रेस के कुशासन को खत्म करने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है। छत्तीसगढ़ में नरेंद्र मोदी की गारन्टी काम कर गयी है।

सीएम पद की रेस में आगे, पीएम मोदी समेत शीर्ष नेताओं की पसंद

लोरमी से बीजेपी प्रत्याशी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस प्रत्याशी को 45 हजार के रिकार्ड आकड़े के साथ हराया है। अरुण साव की इस जीत के बाद सीएम बनने की रेस में उनके नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अरुण साव वर्त्तमान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और शीर्ष नेताओं की पसंद भी हैं। पीएम मोदी जब-जब छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली करने आते थे तो उनके साथ एक ही गाड़ी में अरुण साव हमेशा दिखाई देते थे। ऐसे में सीएम बनने को लेकर अटकले तेज हो गई हैं।

Tags:    

Similar News