एम्स के ठेका श्रमिक अपनी 10 सूत्रीय मांग को लेकर 18 जनवरी को करेंगे प्रदर्शन
- एम्स आउट सोर्सिंग एम्पलाइज यूनियन के आव्हान पर एम्स हॉस्पिटल के ठेका श्रमिक अपनी 10 सूत्रीय मांग को लेकर 18 जनवरी को गेट नं 4 के सामने प्रदर्शन करेंगे।
;
रायपुर। एम्स आउट सोर्सिंग एम्पलाइज यूनियन के आव्हान पर एम्स हॉस्पिटल के ठेका श्रमिक अपनी 10 सूत्रीय मांग को लेकर 18 जनवरी को गेट नं 4 के सामने प्रदर्शन करेंगे। दर्जनभर श्रमिकों को मौखिक रूप से बिना कारण नौकरी से बर्खास्तगी का विरोध, एसटी एवं महिला कर्मचारियों को प्रताड़ित करने श्रम कानूनों का पालन नहीं किए जाने को लेकर विरोध किया जाएगा।
एम्स आउटसोर्सिंग एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष मारुति डोंगरे, उपाध्यक्ष एससी भट्टाचार्य, धर्मराज महापात्र ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में ये बातें कही। पदाधिकारियों ने बताया, ठेका श्रमिक कई वर्षाें से मेसर्स चौधरी एग्रोटेक के मातहत कार्यरत रहे हैं। अल्प अवधि के लिए ठेका समाप्त हो गया था, इस अवसर का उपयोग करते हुए एम्स के अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर 6 ठेका श्रमिकों को मौखिक आदेश से कार्य से पृथक कर दिया है। प्रभावित ठेका श्रमिक 3 माह से भूखमरी जैसे हालात का सामना कर रहे हैं, इसलिए ठेका श्रमिकों को कार्य में अविलंब फिर से बहाली की जाए।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए एससी भट्टाचार्य ने कहा, प्रत्येक ठेका श्रमिक को समय पर वेतन भुगतान किया जाए, एम्स में खाली पदों पर नियुक्ति हो, साथ ही योग्य ठेका कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए।