हवा में अटकी हवाई सफर की आस : बारिश और बदली के चलते लैंड नहीं कर पा रहा प्लेन, रोज एयरपोर्ट से वापस लौट रहे यात्री

आफत की बारिश के कारण हवाई सफर करने वाले यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण विमान में सफर करने वाले यात्री हर दिन एयरपोर्ट से वापस लौट रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-07-20 08:00 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में इन दिनों आफत की बारिश हो रही है। इसके कारण हवाई सफर करने वाले यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण विमान में सफर करने वाले यात्री हर दिन एयरपोर्ट से वापस लौट रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 7 जुलाई से मौसम की खराबी के कारण एलायंस एयर का एटीआर विमान मां दंतेश्वरी हवाई अड्डा में लैंड नहीं कर पा रहा है। 5 हजार मीटर विजिबिलिटी की अनिवार्यता ने कंपनी की नियमित सेवा को अनियमित कर दिया है। मंगलवार को मौसम खुला होने के बावजूद हैदराबाद से विमान यहां नहीं पहुंचा। बुधवार का पूरा शेड्यूल रद्द कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि स्थानीय एयरपोर्ट के 1,800 मीटर लंबे रन वे पर क्रॉफ्ट की लैंडिंग टेकऑफ में परेशानी आ रही है। 13 वें दिन मंगलवार को बस्तर में मौसम साफ रहने के बावजूद हैदराबाद से ही पूरा शेड्यूल रद्द कर दिया गया। ऐसे में एक बार फिर स्थानीय एयरपोर्ट में विमान की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को वापस लौटना पड़ा। पिछले 13 दिनों से यही हो रहा है। इन 13 दिनों में सिर्फ 16 जुलाई को विमान ने शेड्यूल पूरा किया। शेष दिनों में या तो आया ही नहीं और यदि हैदराबाद से उड़ान भरकर आया भी तो लौट कर वापस चले गए। ऐसे में यात्री मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News