अक्षय कुमार पहुंचे छत्तीसगढ़ : चार दिन करेंगे शूटिंग, चार्टर्ड प्लेन से जिंदल एयरस्ट्रिप पर उतरे

अक्षय कुमार अपनी अप्कमिग फिल्म की शूटिंग के लिए शनिवार सुबह लगभग 7 बजे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे। शूटिंग के लिए 40 लोगों की टीम रायगढ़ पहुंच चुकी है... पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-10-15 06:12 GMT

रायगढ़। बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अप्कमिग फिल्म की शूटिंग के लिए शनिवार सुबह लगभग 7 बजे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे। अपने चार्टर्ड प्लेन से वे जिंदल एयरस्ट्रिप पर उतरे। शूटिंग 4 दिनों तक रायगढ़ में होगी। अक्षय यहां साउथ की फिल्म सोरारई पोटरु की रीमेक की शूटिंग करेंगे। इस फिल्म को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।

सोरारई पोटरु हिंदी में रीमेक बनाया जा रहा है, इसमें मुख्य किरदार अक्षय कुमार और एक्ट्रेस राधिका मदान निभाएंगी। शुक्रवार को शूटिंग के लिए 40 लोगों की टीम रायगढ़ पहुंच चुकी है। लोकल लाइन प्रोड्यूसर संतोष गुप्ता ने सारी व्यवस्थाएं की हैं। फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा पहले ही रायगढ़ पहुंच चुकी हैं। उन्हें जिंदल गेस्ट हाउस में ठहराया गया है। शहर के होटल अंश में सह कलाकारों, मेकअप आर्टिस्ट, पूरे क्रू को ठहराया गया। फिल्म का हिंदी रीमेक का निर्माण अबुन्दन्तिया एंटरटेनमेंट बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म में अक्षय और राधिका के साथ परेश रावल भी नजर आएंगे।


4 दिनों तक वे छत्तीसगढ़ में ही रहेंगे

अक्षय की फिल्म का नाम हिंदी में क्या होगा, अभी ये तय नहीं है। फिल्म की शूटिंग 14 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। 4 दिनों तक वे छत्तीसगढ़ में ही रहेंगे। जानकारी मिली है कि वे शूटिंग के बाद राजधानी रायपुर आ सकते हैं। फिल्म निर्माण कंपनी ने कलेक्टर रायगढ़ रानू साहू से 14-17 अक्टूबर तक 4 दिनों की शूटिंग की परमिशन मांगी। फिल्म का हिंदी रीमेक के कुछ दृश्यों को मुंबई में भी शूट किया गया है। कुछ सीन जेएसपीएल रोड पर भी शूट किए जा सकते हैं।

Delete Edit


पत्रकारों के बीच भी कुछ सीन फिल्माए जाने हैं

सोरारई पोटरु की कहानी कैप्टन जीआर गोपीनाथ से प्रेरित है, जिन्होंने एयर डेक्कन की नींव रखी थी। इनका मकसद आम आदमी को भी हवाई यात्रा का अनुभव कराना था। उनकी सोच थी कि एयर टिकट की कीमत आम आदमी के बजट में हो। मूल फिल्म में सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हिंदी रीमेक में उनकी जगह अक्षय कुमार ये किरदार निभाएंगे। शुक्रवार को इनके लिए एक रिहर्सल भी रखी गई थी। कई युवाओं का ऑडिशन भी हुआ था। मुख्य पात्र और पत्रकारों के बीच भी कुछ सीन फिल्माए जाने हैं। इस फिल्म में कई स्थानीय कलाकारों और आम लोगों को भी लिया गया है।

Delete Edit



Tags: