VIDEO: शराब ने बरबाद किया परिवार, पत्नी ने पी ली घर में बनी पूरी शराब, फिर हुआ ये..
दरअसल छिंदकोना गांव में सुबह लोगों ने महिला का शव देखा। इसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रविवार सुबह ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया। पति-पत्नी दोनों शराब पीने के आदी थे। इसलिए ज्यादातर समय दोनों साथ में ही शराब पीते थे। हत्या किस बात पे हुई पढ़िए पूरी ख़बर...;
बीवी को कहा था मेरे लिए शराब रखना, बीवी ने पी ली सारी शराब, पति ने पीट के मार डाला
कोरबा: जिले के छिंदकोना गांव में निवासरत जीरोन किस्पोट्टा अपनी पत्नी प्रेमा किस्पोट्टा के साथ रहता था। दोनों शराब पीने के आदी थे। इसलिए ज्यादातर समय दोनों साथ में ही शराब पीते थे। प्रेमा घर पर ही शराब बना लिया करती थी। कुछ शराब को वह बेचा भी करती थी। शनिवार को भी प्रेमा ने घर में शराब बनाई थी। इस पर पति ने उससे कहा था कि रात को लौटूंगा तो शराब पीऊंगा। मेरे लिए शराब बचाकर रखना। मैं काम पर जा रहा हूं। लेकिन बीवी ने उसके पीने के लिए शराब नहीं बचाई थी। बल्कि वह खुद ही शराब के नशे में थी। जीरोन समझ गया कि पूरी शराब खुद प्रेमा पी गई है। इस बात पर उसने बेल्ट से पीट-पीटकर महिला को घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद महिला घर के बाहर ही ठंड में पड़ी रही। अगले दिन सुबह उसकी लाश मिली। मामला करतला थाना क्षेत्र का है। इस इलाके में काफी ठंड है। आशंका है कि ठंड और मारपीट में ज्यादा घायल होने की वजह से उसकी जान चली गई है। देखिए वीडियो..