पीईटी 17 जून को, इस बार सभी 11 प्रवेश परीक्षाएं लेगा व्यापमं
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा इस वर्ष सभी 11 प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। बीते वर्ष कोरोना के कारण व्यापम ने सभी प्रवेश परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। प्रवेश परीक्षाओं के स्थान पर 12वीं के प्राप्तांकों के आधार पर छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया गया था। व्यापम की प्रवेश परीक्षाएं प्री इंजीनियरिंग टेस्ट अर्थात पीईटी के साथ 17 जून से प्रारंभ होंगी।;
रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा इस वर्ष सभी 11 प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। बीते वर्ष कोरोना के कारण व्यापम ने सभी प्रवेश परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। प्रवेश परीक्षाओं के स्थान पर 12वीं के प्राप्तांकों के आधार पर छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया गया था। व्यापम की प्रवेश परीक्षाएं प्री इंजीनियरिंग टेस्ट अर्थात पीईटी के साथ 17 जून से प्रारंभ होंगी।
इसी दिन प्री फाॅर्मेसी टेस्ट भी लिया जाएगा। इन दो प्रवेश परीक्षाओं के अलावा प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट और प्री एमसीए के परिणाम जारी किए गए हैं। व्यापम द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, अन्य विभागों की प्रवेश परीक्षाओं की तारीखें संबंधित विभागों से सहमति प्राप्त होने के बाद ही जारी की जाएंगी। इस वर्ष 12वीं की परीक्षाएं कोरोना के कारण देर से समाप्त हो रही हैं, इसलिए प्रवेश परीक्षाएं भी अपेक्षाकृत देर से हो रही हैं।
जानिए कब, कौन सी परीक्षा
पीईटी का आयोजन 17 जून को होगा। इसके लिए आवेदन 22 अप्रैल को प्रारंभ हो जाएंगे। छात्र 16 मई तक आवेदन कर सकेंगे। 17 मई से 21 मई तक का समय आवेदन में सुधार के लिए मिलेगा।
प्री फाॅर्मेसी टेस्ट भी 17 जून को ही होगा। इसके लिए भी आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल से 16 मई तक चलेगी। 17 से 21 मई तक त्रुटि सुधार कर सकेंगे।
प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट का आयोजन 25 जून को होगा। आवेदन 13 मई से 6 जून तक किए जा सकेंगे। 7 से 11 जून का समय त्रुटि सुधार करने के लिए मिलेगा।
प्रीएमसीए 25 जून को ली जाएगी। आवेदन 13 मई से 6 जून तक कर सकेंगे। आवेदन में सुधार के लिए 7 जून से 11 जून तक का समय मिलेगा।