हंगामा करते गर्भगृह में ही बैठे रहे भाजपा के सभी विधायक, 2108 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश

हंगामे के बीच 2 हजार 108 करोड़ 62 लाख 84 हजार 389 रुपए का अनुपूरक बजट रखा गया. इस पर कल सदन में चर्चा होगी.;

Update: 2021-12-14 12:03 GMT

रायपुर. हंगामे के बीच 2 हजार 108 करोड़ 62 लाख 84 हजार 389 रुपए का अनुपूरक बजट रखा गया. इस पर कल सदन में चर्चा होगी. प्रश्नकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े सवाल के साथ खड़ा हुआ हंगामा दोपहर बाद तक जारी रहा. गर्भगृह में आकर नारेबाजी करने की वजह से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित 11 भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया. उन्हें सभा कक्ष से बाहर जाने को कहा गया, लेकिन भाजपा विधायक गर्भगृह में ही बैठ गए. विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही काे थोड़ी देर के लिए स्थगित किया था.

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो भाजपा विधायक गर्भगृह में ही मौजूद थे. उन्होंने नारेबाजी जारी रखी. इसकी वजह से ध्यानाकर्षण पर बात नहीं हो पाई। विधानसभा अध्यक्ष के कहने पर मंत्रियों ने विभिन्न पत्रों और प्रतिवेदनों को सदन के पटल पर रखा. इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस साल के दूसरे अनुपूरक बजट को पेश कर दिया. इस पर कल चर्चा होनी है. अनुपूरक बजट पेश होने के बाद सदन की कार्यवाही को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Tags: