बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से फसलों और घरों को हुए नुकसान का तत्काल आंकलन करें सभी कलेक्टर, सीएम बघेल ने दिए निर्देश

असामयिक वर्षा व ओलावृष्टि से फसलों को और घरों को हुए नुकसान का त्वरित आंकलन करने के लिए कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है. साथ ही वर्षा और ओलावृष्टि से संग्रहण केन्द्रों में रखे धान को बचाने के लिए केप कवर लगाने तथा पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.;

Update: 2021-12-29 10:16 GMT

रायपुर. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों और घरों को हुए नुकसान का तत्काल आंकलन करने सीएम भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिया है. सीएम बघेल ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है. सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि असामयिक वर्षा व ओलावृष्टि से फसलों को और घरों को हुए नुकसान का त्वरित आंकलन करने के लिए कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है. साथ ही वर्षा और ओलावृष्टि से संग्रहण केन्द्रों में रखे धान को बचाने के लिए केप कवर लगाने तथा पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.



Tags: