पूर्व और वर्तमान सांसद में आरोप-प्रत्यारोप : कश्यप ने कहा-कांग्रेस राज में कोई काम नहीं हो रहा, बैज का पलटवार- दिल्ली पार्टी करने जाते थे... बस्तर की आवाज उठाने नहीं

Update: 2022-07-05 08:17 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में पूर्व और वर्तमान सांसद की बयानबाजी इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह सरकार जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं कर रही है, इस कारण ग्रामीण परेशान हो चुके हैं। दिनेश कश्यप का कहना है कि कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार वही छोटे-मोटे कार्य कर रही है जो भारतीय जनता पार्टी के समय में स्वीकृत हुए थे, लेकिन आर्थिक अभाव के चलते सरकार विकास कार्यों में बेहद पिछड़ गई है। जिसकी वजह से आज जनता परेशान हो चुकी हैं।

वहीं दूसरी तरफ बस्तर के वर्तमान सांसद दीपक बैज ने कश्यप के बयान पर पलटवार किया है। बैज का कहना है कि पूर्व सांसद दिनेश कश्यप जनता के बीच कभी नहीं रहे और ना ही उन्होंने कभी सदन में बस्तर की समस्याओं पर कोई आवाज उठाई है। यही वजह है कि जनता ने उन्हें नकार दिया है। अब उन्हें आराम करना चाहिए। दोनों ही नेताओं की आपसी बयानबाजी बस्तर में इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है।



Tags:    

Similar News