कोरिया पुलिस का 'कमाल' : विधायक के साथ प्रचार अभियान में जुटा आरोपी, पुलिस बता रही फरार, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

आजकल छत्तीसगढ़ पुलिस के 'नेक काम' कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं। ऐसा ही एक नेक काम इन दिनों कर रही है कोरिया जिले की पुलिस। कोरिया पुलिस की नजर में जो आरोपी फरार बताया जा रहा है वह इन दिनों खुलेआम घूम रहा है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-04-04 07:15 GMT

कोरिया। वैसे तो हमारे देश में ज्यादातर राज्यों की पुलिस आपने 'नेक कामों' के लिए चर्चित है। लेकिन आजकल छत्तीसगढ़ पुलिस के 'नेक काम' कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं। ऐसा ही एक नेक काम इन दिनों कर रही है कोरिया जिले की पुलिस। कोरिया पुलिस की नजर में जो आरोपी फरार बताया जा रहा है वह इन दिनों खुलेआम घूम रहा है। पंचायत सचिव आत्महत्या मामले में धारा 306/34 के तहत एफ़आईआर दर्ज आरोपी भरतपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि रविप्रताप सिंह खैरागढ़ उप चुनाव में कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो के साथ पार्टी के प्रचार अभियान तन, मन, धन से लगा हुआ है। लेकिन कोरिया पुलिस उसे फरार बता रही है। हालांकि सोशल मीडिया में विधायक के साथ फरार आरोपी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लेकिन एफआईआर दर्ज होने के 20 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

वाह एसपी साहब... कहते हैं- आरोपी प्रचार कर रहा है तो मैं क्या करूं...

उधर इस मामले में कोरिया एसपी प्रफल्ल ठाकुर ने कहा है कि सुसाइड नोट में जिन तीन लोगों के नाम थे, उन तीनों के खिलाफ कोटडोल थाने में 306/34 की एफआईआर दर्ज की गई। फिलहाल पुलिस रिकार्ड में आरोपी फरार बताए गए हैं। आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है। श्री ठाकुर ने कहा कि मामले में जांच जारी है। आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी अगर विधायक जी के साथ खैरागढ़ उप चुनाव में प्रचार कर रहा है, तो मैं इसमें क्या कर सकता हूं... वाह एसपी साहब... वाह...।

Tags:    

Similar News