जानवरों की अद्भुत तस्वीरें हुई कैद: सीसीटीवी कैमरे के जरिए रखी जा रही भालू पर निगाह, एक्शन मोड में वन विभाग की टीम...
कैमरे की नजर भालू के साथ बाकी जानवरों पर भी पड़ गई, जिसके बाद से वन विभाग की टीम एक्शन मोड में नजर आने लगी हैं। जिस कैमरे में बाकी जानवर कैद हुए उनकी तस्वीरें अगर आप देखेंगे तो यह नजारे काफी दिलचस्प नजर आएंगे...पढ़े पूरी खबर;
प्रिंस करन साहू/बिलाईगढ़। जगलों में भालू का आतंक काफी दिनों से देखने को मिल रहा है। लेकिन वन विभाग की टीम कोई एक्शन नहीं ले रही थी। वहीं छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत खुरसुला में 2 एचडी सीसीटीवी कैमरा लगा दिए गए है। जहां से वन विभाग की टीम को भालू के आतंक की जानकारी मिल जाती है। अहम बात यह है कि इस कैमरे की नजर भालू के साथ बाकी जानवरों पर भी पड़ गई, जिसके बाद से वन विभाग की टीम एक्शन मोड में नजर आने लगी हैं। जिस कैमरे में बाकी जानवर कैद हुए उनकी तस्वीरें अगर आप देखेंगे तो यह नजारे काफी दिलचस्प नजर आएंगे...देखें यह खास तस्वीरें
मोहम्मद आसिफ खान ने क्या कहा...
बिलाईगढ़ वन मंडल अधिकारी मोहम्मद आसिफ खान ने बताया कि, हर दिन हमारे वन कर्मियों जीवों की जानकारी ले रहे हैं। इस सीसीटीवी के जरिए मानिटरिंग कर जानवरों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही आसपास के गांव के लोगों को जंगल ना जाने की सलाह दी गई है।
भालू के हमले से एक व्यक्ति की हुई थी मौत...
बता दें, एक तरफ लोगों को जंगल में जाने के लिए मना किया गया है। लेकिन जो लोग जंगल में जानवरों को देखने के शौकीन है उनका मन इन तस्वीरों को देखने के बाद जाने का तो करेगा ही, वहीं वन विभाग का कहना है कि 2 अप्रैल को एक मादा भालू ने महुआ बिनने गए खुरसुला के रहने वाले पवन गोड के ऊपर हमला कर दिया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। ऐसी ही घटना 4 अप्रैल को महुआ बिनने गए लखडबड़ी भंडोरा के रहने वाले पिता-पुत्र पर हुई थी। जिससे पिता सेवकराम और पुत्र लाइन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।