'अमेठी की महतारी' ने भरी हुंकार : सीएम से पूछा- छत्तीसगढ़ की इस पावन भूमि पर 6 हजार महिलाओं का बलात्कार क्यों हुआ?

महतारी हुंकार रैली में स्मृति ईरानी ने भी हुंकार भरते सीएम भूपेश को ललकारते हुए कहा कि भूपेश बघेल तक मेरी आवाज जा रही है, तो वो भी सुन लें कि हम दुश्मन को दूर से नहीं ललकारते, घर में घुस के वार करते हैं। उन्होंने और क्या कहा... पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-11-11 11:53 GMT

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में बीजेपी ने आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ हुंकार रैली निकाली। महतारी हुंकार रैली में शामिल होने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी बिलासपुर पहुंचीं। यहां पहुंचने पर स्मृति ईरानी का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने उन पर फूलों की वर्षा की। महतारी हुंकार रैली में स्मृति ईरानी ने भी हुंकार भरते सीएम भूपेश को ललकारते हुए कहा कि भूपेश बघेल तक मेरी आवाज जा रही है, तो वो भी सुन लें कि हम दुश्मन को दूर से नहीं ललकारते, घर में घुस के वार करते हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की इस पावन भूमि पर 6 हजार महिलाओं का बलात्कार क्यों हुआ ?

महतारी हुंकार रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने भाषण की शुरुआत जयघोष की हुंकार से की। महतारी हुंकार का गौरव गान करते हुए, स्मृति ईरानी ने सीएम बघेल पर पलटवार करते हुए कहा कि आज भी उनका होमवर्क राहुल गांधी की तरह कच्चा पड़ गया है। उन्होंने कहा कि यदि भूपेश बघेल तक मेरी आवाज जा रही है तो वो भी सुन लें कि दुश्मन को दूर से नहीं ललकारते, घर मे घुस के वार करते है। भूपेश बघेल अंग्रेजी में A FOR अमेठी और B FOR बिलासपुर और C FOR छत्तीसगढ़। ये अक्षर पढ़ा रहें हैं। ये गणित पढ़ ले और आज समझ लें।

एक तरफ राशन और दूसरी तरफ दारू

स्मृति ईरानी ने सवाल उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की इस पावन भूमि पर 6 हजार महिलाओं का बलात्कार क्यों हुआ ? 6 हजार छत्तीसगढ़ की लड़कियों को अगवा क्यों किया गया ? उन्होंने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता महिला मोर्चा के कार्यक्रम में आशीर्वाद देने आए हैं। आज अगर इस मंच से मेरी आवाज भूपेश बघेल तक जा रही है तो सुन ले जब कोरोना का संकटकाल आया था। तब प्रधानमंत्री राहत कोष से हर घर राशन पहुंचाया जा रहा था। इस दौरान कांग्रेस सरकार घर-घर दारू पहुंचा रही थी। एक तरफ राशन और दूसरी तरफ दारू। आज मैं भूपेश बघेल से स्पष्टीकरण मांगती हूँ कि छत्तीसगढ़ के 25 हजार आदिवासी बच्चे मौत के घाट क्यों उतर गए, क्योंकि वे बीमार थे ? आप अगर गंभीर होते तो उन 25 हजार बच्चों को मौत गले नहीं लगा पाती।

छत्तीसगढ़ में राज किसका है?

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि, मैं जहां-जहां जाती हूँ, वहां देखती हूँ कि भूपेश बघेल प्रदेश की चिंता कम, गांधी परिवार की चिंता ज्यादा करते है। उन्हें लगता है कि कांग्रेस के त्रिमूर्ति की परिक्रमा करने में व्यस्त रहते है। जब से राहुल गांधी को अमेठी से विदा किया है, तब से उनके भारत जोड़ो की यात्रा अभी तक जारी है। भूपेश बघेल कांग्रेस के वरिष्ठ और राष्ट्रीय नेता बनने की होड़ में है। छतीसगढ़ में राज किसका है ? भूपेश जी से पूछना चाहती हूँ कि रिमोट कंट्रोल सोनिया जी के हाथ में है, कि सौम्या जी के हाथ मे है। विपदा की घड़ी में भाजपाई जीवन का सामान लेकर जा रहे थे, तो दूसरी तरफ भूपेश सरकार घर मे शराब पहुंचा रही थी।

चार्जशीटेड मुख्यमंत्री को उखाड़ फेंकना है : डा. रमन

इस दौरान पूर्व सीएम डा. रमन सिंह ने कहा कि, आज की हुंकार रैली के बाद, भूपेश बघेल को आज रात में नींद नहीं आएगी। कोयले की कमीशन से भूपेश बघेल और उनके साथियों का चेहरा काला पड़ गया है। अमेठी की महतारी आज हमारे बीच आई है। नकली और अश्लील सीडी के मामले में जेल गए थे और जमानत में बेल पर हैं। अब इस चार्जशीटेड मुख्यमंत्री को उखाड़ फेंकना है।

CM आज से बोरिया बिस्तर बांधने लगेंगे : रेणुका सिंह

केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने भी इस सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल आज से मुख्यमंत्री निवास से बोरिया बिस्तर बांधने लग जाएंगे। बीजेपी ने कांग्रेस परिवार के युवराज के खिलाफ अमेठी में चुनाव लड़ा और कांग्रेस को ऊत्तर प्रदेश से उखाड़ दिया।

अमेठी में जाकर युवराज को पटकना बड़ी बात है : अरुण साव

वहीं, इस मामले में अरुण साव ने एक लाइन में छत्तीसगढ़ी में कहा कि, जब ले कांग्रेसी मन सुने हे, कि स्मृति ईरानी अवइया हे, तब ले थरथर कांपत हे अउ डरना भी चाहिए। आगे अरुण साव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि गांधी और नेहरू के गढ़ अमेठी में जाकर युवराज को पटकना बड़ी बात है। आज से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के उल्टा गिनती शुरू हो गए है। "भूपेश बघेल की सरकार, गद्दी छोड़ो" की शुरुआत हो गई है। देखें वीडियो...

  

  


Tags:    

Similar News