छत्तीसगढ़ में सियासी सरगर्मी के बीच बिलासपुर महापौर और जिपं अध्यक्ष के दिल्ली रवानगी की तैयारी, राहुल के आवास पर फिर लौटीं प्रियंका गांधी

रायपुर के बाद बिलासपुर महापौर के भी दिल्ली जाने की खबर आ गई है। बिलासपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष भी कल दिल्ली जाएंगे। उधर, दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर जारी बैठक अभी तक जारी है। वह बैठक अब मैराथम में तब्दील होती दिख रही है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-08-27 14:11 GMT

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में सियासी उठापटक के बीच सत्ताधारी दल कांग्रेस के नेताओं का दिल्ली दौड़ जारी है। इसी बीच महत्वपूर्ण सूचना मिली है कि बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव व जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान कल दिल्ली जाएंगे। रायपुर से सुबह 8:55 बजे की फ्लाइट से वे दोनों दिल्ली रवाना होंगे। गौरतलब है कि रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भी रायपुर से दिल्ली रवानगी की खबर पहले ही आ चुकी है।

दिल्ली के सूत्रों ने अपडेट किया है कि राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बैठक लंबी हो गई है। वहां केसी वेणुगोपाल और पीएल पुनिया तो मौजूद हैं ही, प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी के आवास पर जारी उस बैठक में लौट आई हैं, जो कुछ घंटे पहले उस बैठक से बाहर निकलीं थीं। उधर, दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करने छत्तीसगढ़ से रेणु जोगी भी पहुंची हैं, हालांकि उस मुलाकात के संबंध में अधिकृत रूप से अभी तक कुछ सामने नहीं आया है।

Tags: