CG Politics : हेलिकाप्टर से पलारी पहुंचेंगे अमित जोगी, प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा
पलारी। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान संपन्न होने के बाद राजनितिक पार्टियां दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। जेसीसीजे ने कसडोल से मनहरण दास गुरु गोसाई को चुनावी मैदान में उतारा है।
कसडोल जेसीसीजे प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी 13 नवंबर को पलारी पहुंचेंगे। वे यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी ने मित जोगी के हेलिकाप्टर को उतारने की परमीशन के लिए लिखित में आवेदन कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी से किया है। पार्टी ने हेलीकॉप्टर लैंड कराने की परमिशन मांगी है। उक्त जानकारी जेसीसीजे के प्रदेश सचिव और कसडोल विस क्षेत्र से पार्टी के चुनाव प्रभारी तरुण वर्मा ने दी है।