अमित शाह 27 अगस्त को आएंगे छत्तीसगढ : एनआईए बिल्डिंग का करेंगे लोकार्पण, मोदी @20 कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 अगस्त को प्रदेश दौरे पर अएंगे। यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.. पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ दौरे पर अएंगे। वे दोपहर 2ः05 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। फिर दोपहर 2ः30 बजे सेक्टर 24 स्थित एनआईए बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मोदी @20 कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को केंद्रीय मंत्री शाह राजधानी में अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5ः15 बजे भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। फिर शाम 7ः20 बजे वापस दिल्ली रवाना होंगे।