Amrit Bharat Station Scheme : छग में इन स्टेशनों को मिलेगी सुविधा...पीएम वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे शिलन्यास...
अमृत भारत स्टेशन योजना के माध्यम से पीएम मोदी आज देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ को भी मिलेगी सुविधा...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के माध्यम से पीएम मोदी (PM Modi) आज देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखने जा रहे हैं। इसी बीच अमृत भारत स्टेशन योजना में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 9 स्टेशनों को भी सुविधा मिलेगी। इस योजना का शुभारंभ 24, 470 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस खास कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) भी शामिल होंगे। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी, सांसद विजय बघेल समेत अन्य बीजेपी नेता अकलतरा स्टेशन में मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि, रायपुर रेलवे स्टेशन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति शुरू हो गई है। कार्यक्रम में रेलवे के अधिकारी गण और भाजपा नेता मौजूद है। अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी पहुंच गए हैं।
छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन...
BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) ने कहा कि, आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक हैं। 1500 करोड़ की लागत से छत्तीसगढ़ के 7 रेलवे स्टेशन आधुनिक होने जा रहे हैं। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष साव ने छत्तीसगढ़ वासियों को बधाई दी है। वहीं पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।
संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित नए स्टेशन...
जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के स्टेशनों में स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला दिखाई देगी। साथ ही यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए इस तरह से डिजाइन किया जाएगा ताकि उन्हें एयरपोर्ट की तरह मिनट टू मिनट की जानकारी मिल सके।
कार पार्किंग जैसी सुविधाओं का होगा निर्माण...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर रेलवे स्टेशन को 470 करोड़ की सौगात देंगे। जिसमें कार पार्किंग फूट ओवरब्रिज और सोलर पैनल जैसी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। वहीं प्रदेश के 7 रेलवे स्टेशन के आधुनिकरण कार्यक्रम शुरूआत होगी।
इन स्टेशनों की खासियत क्या होगी...
छत्तीसगढ़ के 9 स्टेशनों की खासियत की बात की जाए तो स्टेशन बिल्डिंग के दोनों तरफ से शहर प्रवेश किया जा सकता है। हर स्टेशन पर लिफ्ट और एस्कलेटर बनवाया जाएगा। कार पार्किंग के लिए शानदार सुविधा दी जाएगी। साथ ही नए फुट ओवरब्रिज को बनाया जाएगा। वहीं स्टेशन की छतों पर सोलर पैनल और रेनहार्वेस्टिंग भी देखने को मिलेगा।