दो युवतियों के साथ मदमस्त युवक ने चढ़ा दी कार : किशोर को 20 मीटर तक घसीटते ले गया, फिर लोगों ने जमकर धुना... मौका पाकर एक युवती भाग निकली
तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि,बाइक दूर तक जा गिरा और कार के नीचे युवक फंस गया और करीब 20 मीटर तक घसीटते ले गई। पढ़िए पूरी खबर...;
संदीप करिहार - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि,बाइक दूर तक जा गिरा और कार के नीचे युवक फंस गया और करीब 20 मीटर तक घसीटते ले गई। जिसे युवक को चोट आई है। गनीमत यह था कि, इस हादसे में युवक बाल-बाल बच गया। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात की है। मंगलवार की रात एक युवक नशे में तेज रफ्तार कार चला रहा था। कार में 2 युवतियां भी सवार थी। सभी शिव टॉकीज की तरफ से पुराना बस स्टैंड तरफ आ रहे थे। तभी चौक पर कार ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि,बाइक दूर तक जा गिरा और कार के नीचे युवक फंस गया और करीब 20 मीटर तक घसीटते ले गई। जिसे युवक को चोट आई है।
बाल-बाल बच युवक
गनीमत यह था कि, इस हादसे में युवक बाल-बाल बच गया। इस घटना में युवक कार के नीचे आकर घसीटता रहा और नीचे फंस गया। इसके बाद इस घटना से गुस्साए लोगों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी। वहीं मौका देखकर कार में बैठी युवती फरार हो गई। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को पकड़कर कार्रवाई में जुट गई।