बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को कुचला : चालक ने किया सरेेंडर, जांच में जुटी पुलिस...
गंगाराम साहू अपने होटल से भरकापारा स्थित अपने घर साइकिल से जा रहा था। तभी राजनांदगांव की ओर जा रही ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, साइकिल सवार बुजुर्ग ट्रक के पीछे चक्के की चपेट में आ गया। पढ़िए पूरी खबर...;
दीपक मित्तल - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, बुजुर्ग के सिर के परखच्चे उड़ गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । इस घटना के बाद ट्रक चालक ने थाने में जाकर अपने आप को सरेंडर कर दिया। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला देवरीबंगला थाना क्षेत्र का है
मिली जानकारी के अनुसार , मृतक का नाम 65 वर्षीय गंगाराम साहू है। बताया जा रहा है कि, गंगाराम साहू अपने होटल से भरकापारा स्थित अपने घर सायकिल से जा रहा था। तभी राजनांदगांव की ओर जा रही ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, साइकिल सवार बुजुर्ग ट्रक के पीछे चक्के की चपेट में आ गया। जिससे उसके सिर के परखच्चे उड़ गए और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को देवरी थाने ले जाकर सरेंडर कर दिया। इसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। फ़िलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।