सूरजपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा- हम सरकार बनाना जानते हैं, तो बदलना भी जानते हैं..
रायपुर से लेकर राजनांदगांव तक, तो उधर सरगुजा से लेकर सूरजपुर तक आंगनबाड़ीकर्मियों का आंदोलन जारी है। सूरजपुर जिला मुख्यालय में भी आज आंगनबाड़ीकर्मियों ने आंदोलन किया। कार्यकर्ताओं ने साफ कहा है कि सरकार हमारी मांगें पूरी कर दे, वरना हम सरकार बनाना जानते हैं, तो बदलना भी जानते हैं। पढ़िए पूरी खबर-;
सूरजपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार के हाथों प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। रंगमंच मैदान पर जुझारू आंगनबाड़ी संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जहां पर प्रदेश के कांग्रेस सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए वादा पूरा करने की मांग की गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने सरकार को बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। हमसे कहा गया था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही आप लोगों की मांगों को पूरी कर दी जाएगी, पर तीन साल पूरे होने को हैं, फिर भी अभी तक हमें आश्वासन ही बस मिल रहा है।
उन्होंने कहा है कि हम सरकार से चाहते हैं कि हमारी जो 6 सूत्रीय मांगे हैं, उन्हें पूरी की जाए, नहीं तो हम सरकार बनाना जानते हैं, तो बदलना भी जानते हैं। हमारी मुख्य मांगें हैं कि शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए, तनख्वाह बढ़ाई जाए, सेवा समाप्ति के बाद कार्यकर्ताओं को पांच लाख और सहायिकाओं को तीन लाख दिया जाए। मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को पूर्ण रूप से दर्जा दिया जाए और अगर मांगों को पूरी नहीं की जाती है, तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा। देखिए वीडियो-