मामूली बात पर गुस्साए अफसरों ने बेरियर कर्मियों को जम कर पीटा, थाने लाकर रात भर दी प्रताड़ना- इलाके में आक्रोश
मानपुर के आबकारी बैरियर में देर रात पुलिस के दो अफसरों ने कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उन्हें मानपुर थाने ले गए, जहां पूरी रात हाथ ऊपर कर खड़े रहने की सजा दे दी। इतना ही नहीं सुबह जब ग्रामीण थाने पहुंचे तो थाने में पदस्थ दूसरे एसआई ने ग्रामीणों से भी जमकर गाली गलौज कर दी। पुलिस के इस रवैये के खिलाफ ग्रामीणों ने मंगलवार को पूरे ब्लाक में बंद बुलाया है। पढ़िए पूरी ख़बर।;
मानपुर: शिकायत के मुताबिक मानपुर में आबकारी का बैरियर है। जिसमें गांव के ही मुकेश ठाकुर और चौहान सिंह कलामे पदस्थ हैं। रात में इनकी बैरियर में ड्यूटी लगी थी। तभी मदनवाड़ा थाना प्रभारी और खड़गांव के थाना प्रभारी सिविल ड्रेस में देर रात अपनी कार से पहुंचे। बैरियर आधा बंद था, जिससे दोनों अफसर अपनी कार बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान उनकी कार का मिरर बैरियर के हिस्से से टकरा गया। इतने में ही दोनों थाना प्रभारी आक्रोशित हो गए और गाली-गलौज करते हुए मुकेश और चौहान से मारपीट शुरू कर दी। पीड़ितों ने बताया कि मौके पर उन्हें दोनों प्रभारियों ने जमकर पीटा। इसके बाद दोनों को उठाकर मानपुर थाने लेकर आ गए। जहां पूरी रात उन्हें हाथ ऊपर कर खड़े रहने की सजा दे दी।
मदनवाड़ा और खड़गांव थाना प्रभारियों की पिटाई से मुकेश और चौहान सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। मुकेश को इलाज के लिए हास्पिटल में दाखिल किया गया है, वहीं चौहान सिंह भी बुरी तरह घायल है। पुलिस के इस रवैए से पूरे इलाके में आक्रोश की स्थिति है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर दोनों की कोई गलती थी,तो उन पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए था, लेकिन उन्हें अफसरों ने बेदम पीटा और हैवानियत दिखाते हुए पूरी रात हाथ ऊपर कर थाने में खड़ा कर दिया। यह सीधे-साधे लोगों पर अत्याचार है। मामले को लेकर मानपुर एएसपी पुपलेश पात्रे ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की है, शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। इसके पहले भी पुलिस की मनमानी और गुंडागर्दी सामने आ चुकी है। लोगों को बेवजह परेशान किया है, युवाओं को पीटा जा रहा है। कुछ समय पहले भी ऐसी घटना हुई, लेकिन स्थानीय लोगों ने शिकायत व अपनी बात रख मामला खत्म कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ज्यादती आम लोगों पर बढ़ती जा रही है। जब तक ऐसे अफसरों पर कार्रवाई नहीं होती, विरोध और प्रदर्शन जारी रहेगा।
देर शाम मानपुर में व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नागरिकों सहित युवा भी शामिल हुए। बैठक में सभी ने सहमति दी और मंगलवार को मानपुर ब्लाक बंद रखने का निर्णय लिया। मानपुर के चैंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष ओमप्रकाश चांडक और व्यापारी संघ अध्यक्ष मदन साहू ने बताया कि पूरे इलाके की दुकानें मंगलवार को बंद रहेगी। लोगों की मांग है कि ऐसी करतूत करने वाले पुलिस अफसरों पर एफआईआर दर्ज की जाए। बताया गया कि ग्रामीणों को सुबह पूरे घटना की जानकारी हुई। इसके बाद मुकेश और चौहान सिंह से मिलने ग्रामीण और कुछ युवा मानपुर थाने पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि थाने में पदस्थ एसआई अजय राजपूत ने उनसे जमकर गाली गलौज की और दुर्व्यवहार करते हुए बाहर जाने को कह दिया। पूरी रात बगैर कोई मामला दर्ज मुकेश और चौहान को थाने में खड़ा रखा गया, इसके बाद सुबह उन्हें पुलिस ने छोड़ भी दिया।