पीसीसी की नई कार्यकारिणी और चुनाव घोषणापत्र समिति का ऐलान इसी सप्ताह, कमेटियों के नाम एआईसीसी को भेजे गए

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की नई कार्यकारिणी और कांग्रेस की चुनाव घोषणापत्र समिति सहित अन्य समितियों की घोषणा इस सप्ताह जारी किए जाने की तैयारी है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में सचिव और महासचिवों की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी।;

Update: 2023-08-06 20:30 GMT

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की नई कार्यकारिणी और कांग्रेस की चुनाव घोषणापत्र समिति सहित अन्य समितियों की घोषणा इस सप्ताह जारी किए जाने की तैयारी है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में सचिव और महासचिवों की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी। विधानसभा चुनाव के लिए दो माह बाद आचार संहित लग जाएगी। कांग्रेस उसके पूर्व छत्तीसगढ़ में नए अध्यक्ष की कार्यकारिणी को अपनी मंजूरी देने जा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज अपनी कार्यकारिणी में युवाओं को विशेष तौर पर महत्व देने की ऐलान कर चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जंबो कार्यकारिणी बनाई थी। उनकी टीम में 202 सदस्य थे। दीपक भी उनकी तर्ज पर ही अपनी कार्यकारिणी तैयार कर रहे हैं। नई प्रदेश कार्यकारिणी की सूची जल्द ही जारी हो सकती है। इसमें 202 से अधिक सदस्य होंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित हुए प्रस्ताव का पालन करते हुए 50 प्रतिशत पदों पर युवाओं को मौका दिया जाएगा। नई कार्यकारिणी में तीन नए महामंत्री एवं एक संयुक्त महामंत्री बनाए जाने की संभावना है। बाकी 90 सचिव और 25 संयुक्त महासचिव होंगे। सभी के नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं। एआईसीसी में यह सूची पहुंच चुकी है। बताया जाता है कि इसी सप्ताह नई कार्यकारिणी जारी कर दी जाएगी। वहीं पांच नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, सक्ती, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति भी की जाएगी। जगदलपुर के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद उनका पद खाली है। वहां भी नियुक्ति होगी।

मिलेंगे तीन नए महामंत्री

चुनाव पूर्व नई कार्यकारिणी में पीसीसी में तीन नए महामंत्री देखने को मिलेंगे। इनमें गोपाल थवाईत के निधन के बाद उनके स्थान पर किसी सदस्य की नियुक्ति होगी। वहीं महामंत्री अमरजीत चावला को भी बदला जा रहा है। पिछली बार मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद एआईसीसी ने नोटिस जारी किया था। उनकी जगह श्री बैज के करीबी मलकीत सिंह गैंदू को प्रभारी महामंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा रजनू नेताम को भी महामंत्री के पद से मुक्त कर नारायणपुर का जिलाध्यक्ष बनाया जा सकता है। वहीं रवि घोष संगठन प्रभारी महामंत्री बने रहेंगे।

चुनाव घोषणापत्र, प्रचार प्रसार समिति जल्द

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की घोषणापत्र समिति, प्रचार प्रसार समिति और पब्लिसिटी समिति की घोषणा भी इसी सप्ताह कर दी जाएगी। चुनाव को अब दो माह शेष हैं, ऐसे में घोषणापत्र समिति बनाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों की समस्याओं और वहां के लोगों से चर्चा कर घोषणापत्र समिति बनाने की कवायद की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Raipur: भाजपा का बड़ा ऐलान, हर वर्ग से सुझाव के बाद ही बनेगा घोषणा पत्र

Tags:    

Similar News