राज्य अलंकरणों की घोषणा : हरिभूमि रायपुर के स्थानीय संपादक धनंजय वर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में चंदूलाल चंद्राकर पुरुस्कार

Update: 2022-10-31 11:12 GMT

रायपुर। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाने वाले राज्य अलंकरण सम्मानों की घोषणा कर दी गई है। प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता के क्षेत्र में चंदूलाल चंद्राकर पुरुस्कार धनंजय वर्मा को दिया गया है। श्री वर्मा हरिभूमि रायपुर संसकरण के स्थानीय संपादक हैं। सहकारिता के क्षेत्र में अशोक अग्रवाल को ठाकुर प्यारेलाल सम्मान, दलित उत्थान के लिए खेमचंद भारती को गुरुघासी दास सम्मान से नावाजा जाएगा। देखिए सूची किसे कौन सा सम्मान मिला...


Tags: