मां का बर्तन धोने के लिए कहना गुजरा नागवार : 9वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर दे दी जान...
एक छात्रा ने मामूली बहस की वजह से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मां से बर्तन धोने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने यह भयानक कदम उठा लिया। पढ़िए पूरी खबर...;
उमेश यादव- कोरबा। एक मां जब अपने बच्चे को जन्म देती है तो उसको कितनी पीड़ा सहन करनी पड़ती है, इस बात का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। लेकिन जिसे पीड़ा उठाकर मां ने जन्म दिया हो वे बच्चे ही मामूली बात पर आत्महत्या जैसा कदम उठा लें, तो उस मां पर क्या बीतती होगी। छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जहां पर एक छात्रा ने मामूली बहस की वजह से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मां से बर्तन धोने और को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने यह भयानक कदम उठा लिया।
छात्रा की खुदकुशी किए जाने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका का नाम कुमारी रॉबिन है जो कक्षा नवमीं की छात्रा थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनमा की कार्रवाई की गई और परिजनों का बयान लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या...
छत्तीसगढ़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कोंडागांव जिले में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। युवक और युवती के शव जंगल में एक पेड़ के एक ही डाल पर लटके मिले थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेतरपाल का था। बताया जा रहा है कि, युवक और युवती एक ही गांव के निवासी थे। दोनों के मौत से गांव में शोक की लहर देखने को मिली थी।