राजनांदगांव में एक और पुलिस प्रताड़ना, मोहला के तीन युवकों को महाराष्ट्र पुलिस ने दी यातना, नक्सली का शव भी निकलवाया

राजनांदगांव के मोहला इलाके में तीन युवकों के साथ पुलिस प्रताड़ना की एक और खबर आई है। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के फोर्स ने गाय चरा रहे ग्रामीणों में से तीन युवकों को बंधक बनाया, बेदम मारपीट की, फिर एनकाउंटर में मारे गए नक्सली के शव को उन्हीं पीड़ित युवकों से निकलवाया। आज ग्रामीण महाराष्ट्र पुलिस के खिलाफ एफआईआर कराने मोहला थाना पहुंचे। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-11-17 09:36 GMT

अंबागढ़ चौकी (राजनांदगांव)। जिले के मोहला इलाके के ग्रामीण आज बड़ी संख्या में थाना पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि महाराष्ट्र पुलिस ने तीन युवकों के साथ अमानवीय बरताव करते हुए बेदम मारपीट की है। उन्हें बंधक बनाए रखा। नक्सल एनकाउंटर में मारे गए नक्सली सुकलाल का शव पहाड़ी के खोह में फंसा हुआ था, जिसे इन युवकों से निकलवाया गया।

बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के चार दिनों बाद महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से फोर्स यहां पहुंचा। घटनास्थल राजनांदगांव जिले के मोहला इलाके में है, जहां से लौटते हुए फोर्स ने मोहला इलाके में तीन युवकों को जबरदस्ती उठा लिया, जो कि वहां गाय चरा रहे थे। आरोप है, तीनों युवकों को महाराष्ट्र पुलिस ने बंधक बना लिया। उनके साथ खूब मारपीट की गई। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हीं युवकों से एनकाउंटर में मारे गए नक्सली सुकलाल का शव पहाड़ी के खोह से निकलवाया गया। ग्रामीण बड़ी संख्या में मोहला थाना पहुंचे हैं। वे महाराष्ट्र पुलिस के खिलाफ एफआईआर कराना चाहते हैं। इस संबंध में अभी तक छत्तीसगढ़ पुलिस का पक्ष सामने नहीं आया है।

Tags:    

Similar News