Anti Naxal Operation : एंटी नक्सल फोर्स ने मार गिराए 2 नक्सली, शव के साथ एक-47 और एसएलआर हथियार बरामद
एनिश पुरी गोस्वामी-मोहला। विगत कई दिनों से मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला (Mohla Manpur, Ambagarh Chowki district)तथा महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस बल पर नक्सलियों (Naxalites)की एक बड़ी टुकड़ी घात लगाकर तोड़फोड़ हमला (attacks)करने और निर्दोष आदिवासियों को मारने के इरादे से इकट्ठे हुए थे। जिसकी भनक लगते हैं गढ़चिरौली जिले (Gadchiroli district)की एंटी नक्सल फोर्स c60 के जवानों ने मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के भीतर घुसकर नक्सली कैंप में स्ट्राइक कर दो हार्ड कोर नक्सलियों को मार गिराया है मौके पर एक-47 एसएलआर जैसे घातक हथियार बरामद हुए हैं।
मोर स्थल पर महाराष्ट्र के एंटी नक्सल फोर्स सर्चिंग अभियान में जुटी हुई है बताया गया कि मुठभेड़ में दो नक्सलियों के अलावा कई नक्सली घायल व एनकाउंटर में मारे गए हैं इस समय महाराष्ट्र की फोर्स घटनास्थल की तफ्तीश मैं जुटी हुई है।