Anti naxal operation: सुरक्षाबलों ने नक्सली ठिकानों को किया ध्वस्त, बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

Update: 2023-10-10 11:26 GMT

लीलाधर राठी-सुकमा। नक्सल अभियान के तहत एलारमडगू, कोट्टाचेरू और मुरलीगुड़ा कैंप से डीआरजी ,बस्तर फाइटर्स, जिला बल और कोबरा 202 के जवान संयुक्त नक्सल ऑपरेशन (naxal operation) पर किंदरेलपाड़ और नागाराम के जंगलों में रवाना हुए। वहां पर उन्होंने नक्सल ठिकानों को ढूंढ़कर उन्हें नष्ट कर दिया।

सर्च ऑपरेशन (search operation) के दौरान किंदरेल पाड़ और नागाराम के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के लगाए गए डेरों को ढूंढकर ध्वस्त कर दिया। वहां पर बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्रियां भी बरामद की गई। जिन्हें मौके पर ही सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया। 


Tags:    

Similar News