रेरा चेयरमैन और सदस्य की नियुक्ति के लिए 10 फरवरी तक मंगाए गए आवेदन
छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) में चेयरमैन और एक सदस्य के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। अर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों से 10 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे।;
रायपुर: छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) में चेयरमैन और एक सदस्य के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। अर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों से 10 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। रेरा में वर्तमान में अध्यक्ष और सदस्य के पद रिक्त हैं। सदस्य के एक रिक्त पद के लिए पूर्व में 9 आवेदन मिले थे। बिलासपुर हाईकोर्ट के जस्टिस संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में बनी चयन समिति इन आवेदनों पर विचार करने के बाद अपनी अनुशंसा सरकार को भेजेगी।
रेरा के अध्यक्ष पद से 15 जनवरी को विवेक ढांड का कार्यकाल पूरा होने के बाद अभी यहां पर मामलों में सुनवाई के लिए कोई सदस्य नहीं है। ऐसे में रेरा की विधिक सलाहकार दीपा कटारे और रजिस्ट्रार डॉ. अनुप्रिया मिश्रा रेरा के प्रकरणों की सुनवाई कर रही हैं। बताया गया है कि अध्यक्ष पद के लिए तय अर्हता के अनुसार तकनीकी विशेषज्ञ, जिनके पास शहरी विकास, आवासन, भू-संपदा विकास अवसंरचना अर्थव्यवस्था, योजना, विधि, वाणिज्य उद्योग प्रबंधन समाज और लोक कार्याें और प्रशासन में अध्यक्ष पद के लिए में कम से कम 20 वर्ष और सदस्य के मामले में कम से कम 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। अध्यक्ष पद के लिए वही पात्र होंगे, जो राज्य सरकार की सेवा में हैं या रहे हैं। अध्यक्ष पद पर तब तक नियुक्ति नहीं की जाएगी, जब तक ऐसे व्यक्ति ने केंद्रीय सरकार में अपर सचिव का पद अथवा केंद्रीय या राज्य सरकार में उसके समतुल्य कोई पद धारण न किया हो। वहीं सदस्य पद पर नियुक्ति के लिए वही अर्ह माने जाएंगे, जो राज्य सरकार में सचिव अथवा केंद्रीय सरकार में इसके समतुल्य पद प्राप्त किया हो।
इन नामों की चर्चा
रेरा अध्यक्ष पद के लिए जिन नामों की चर्चा है, उनमें वनबल प्रमुख संजय शुक्ला, मुदित कुमार सिंह, पूर्व एसीएस सीके खेतान, पूर्व आईएएस केडीपी राव शामिल हैं। वहीं सदस्य पद के लिए निरंजन दास, युनूस अली, एके टोप्पो, जयसिंह मस्के, एसएस बजाज के नाम शामिल हैं। इनमें से कुछ अफसर इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं।