CG News: निजी कंपनी की मनमानी...लाखों की लागत से लगाए गए टाइल्स को निकाला, FIR की तैयारी में एनएच

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के निर्माण हेतु टीवीसीएल सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सड़क बनाने के साथ नाली निर्माण सहित राहगीरों के चलने हेतु सड़क और नाली के बीच में टाइल्स भी लगाया गया था। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2023-09-14 08:30 GMT

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सुवारपारा सड़क किनारे सौंदर्यीकरण के लिए सड़क किनारे लगाए गए टाइल्स को जिओ कंपनी द्वारा बिना अनुमति के उखाड़ दिया है। लाखों रुपए की लागत से लगाए गए टाइल्स को उखाड़ देने से सड़क किनारे चलने वाले लोगों को अब भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


गौरतलब है कि, राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के निर्माण हेतु टीवीसीएल सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सड़क बनाने के साथ नाली निर्माण सहित राहगीरों के चलने हेतु सड़क और नाली के बीच में टाइल्स भी लगाया गया था। जिससे सड़कें सुंदर और स्वच्छ दिख सके लेकिन निजी कंपनी द्वारा केबल बिछाने के लिए एनएच विभाग से बिना अनुमति के इन्हे उखाड़ दिया गया है। बड़ी बात तो यह है कि अब तक इस पुरे मामले में एनएच विभाग द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया है।


इस संबंध में सड़क निर्माण कंपनी टीवीसीएल के इंचार्ज ऑफिसर ओम नारायण मिश्र से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि, कंपनी द्वारा बिना अनुमति लिए इसे उखाड़ा गया है। हम सम्बंधित थाने में इसके खिलाफ FIR दर्ज करवाएंगे। उनके द्वारा टाइल्स को खोद कर किया जा रहा कार्य अवैधानिक है इस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News