पेशी में पहुंचे गांजा लेकर : अपने पुराने गुनाह की सुनवाई के दौरान कर बैठे नया अपराध, दो तस्कर गिरफ्तार
जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, दो गांजा तस्कर पुराने प्रकरण के चलते न्यायालय की पेशी में आए महाराष्ट्र से कोंडागांव आए हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर...;
कुलजोत संधु-कोंडागांव। छत्तीसगढ़ की कोंडागांव जिले से दो गांजा तस्कर पकड़े गए हैं। ये तस्कर पुराने प्रकरण के चलते महाराष्ट्र से कोंडागांव पेशी के लिए आए हुए थे। इस दौरान पुलिस ने इन्हें घेराबंदी कर, पकड़ लिया है। इन आरोपियों के पास से 9 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया है।
दरअसल कोंडागांव में अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, कोंडागांव में पुराने प्रकरण के चलते न्यायालय की पेशी में आए महाराष्ट्र के दो गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लाने के बाद कोंडागांव आने के लिये ग्राम बड़ेकनेरा के ड्राल चौक के पास खड़े है।
5 पैकेट गांजा जप्त
गांजा तस्करों के भाग जाने की आशंका पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच, घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा लिया। पकड़े गए आरोपियों का नाम नरेश मोहिते और हरीश मोहिते बताया जा रहा है। ये महाराष्ट्र के वर्धा जिले के निवासी हैं। इनके पास से झोले में रखे 5 पैकेट गांजा बरामद किया गया है, जिसका वजन कुल 9 किग्रा बताया जा रहा है। इसे जप्त करने के बाद पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए, आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। देखें वीडियो...