CG Politics : सरकार बनते ही लोकार्पण का दौर शुरू, सांसद सुनील सोनी और विधायक मूणत करेंगे पैदल ऊपरी पुल का उद्घाटन

Update: 2023-12-16 06:45 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल ऊपरी पुल का उद्घाटन शनिवार दोपहर साढे़ बारह बजे किया जाएगा। रायपुर सांसद सुनील कुमार सोनी और रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश मूणत इस पुल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव बिलासपुर से करेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ। दोपहर 12 बजे वो रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे, जहां 3 बजे वो मुंगेली नाका चौक में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे। शाम 7.30 बजे वो एसईसीएल मैदान में स्वदेशी मेला का करेंगे अवलोकन करेंगे। आपको बता दें कि, हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीन राज्यों में अपनी सरकार बनाई है। मध्य प्रदेश (MP News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) भी शामिल है। दोनों राज्यों में बीजेपी ने नया सीएम बनाया है। आज का दिन दोनों राज्यों के लिए काफी ज्यादा अहम है क्योंकि आज से भारत सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत यहां होगी। इसकी शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।

Tags:    

Similar News