CG Election : बृजमोहन पर हमला, डा. रमन बोले-राजधानी की ऐसी हालत तो अंदाजा लगा लीजिए.. प्रदेश की कानून व्यवस्था किस हद तक चौपट है

बृजमोहन अग्रवाल पर हमले को लेकर रमन सिंह ने कहा कि, राजधानी की ये हालत है कि सबसे सीनियर विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर आक्रमण हो रहा है। इससे पता चलता है प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी चौपट हो गई है। पढ़िए उन्होंने और क्या कहा...;

Update: 2023-11-10 08:15 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह आज चुनाव प्रचार के लिए तखतपुर, झलप रवाना हो गए। वे इन स्थानों पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रायगढ़ के प्रत्याशी ओपी चौधरी को बड़ा आदमी बनाने कही है तो जरूर उन्हें आने वाले दिनों में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।

वहीं राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पर हमले को लेकर रमन सिंह ने कहा कि, राजधानी की ये हालत है कि सबसे सीनियर विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर आक्रमण हो रहा है। इससे पता चलता है प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी चौपट हो गई है।

गुंडागर्दी पर उतारू हैं कांग्रेस कार्यकर्ता

अब कांग्रेस के कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बयान "भाजपा लाशों पर राजनीति करती है" पर रमन सिंह ने कहा- बीजेपी स्पष्ट और साफ राजनीति करती है, षड्यंत्र करने का काम कांग्रेस का है।

Tags:    

Similar News