वन अमले पर हमला : अतिक्रमणकारियों ने सरकारी वाहनों को पहुंचाया नुकसान...जमकर बरसाए लाठी-डंडे

अतिक्रमण करने वाले लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों पर हमला बोल दिया। अतिक्रमणकारियों ने लाठी-डंडे से अधिकारियों पर वार किया और सरकारी वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया।...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-06-02 07:37 GMT

गरियाबंद- अतिक्रमण कर बसे लोगों के खिलाफ प्रशासन लगातार अभियान चला रही है और बेदखली की कार्रवाई भी कर रही है। इसी बीच अतिक्रमण करने वाले लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों पर हमला बोल दिया। अतिक्रमणकारियों ने लाठी-डंडे से अधिकारियों पर वार किया और सरकारी वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। वैसे तो वन विभाग की टीम लगातार अतिक्रमण करने वालो पर कार्रवाई कर रही है। लेकिन कुछ लोगों को अधिकारियों का डर नहीं सता रहा, आप इस वीडियो के माध्यम से देख सकते है कि, कैसे अतिक्रमण करके घरों में रह रहे लोगों ने अधिकारियों की वाहनों को पूरी तरह चकनाचूर कर दिया।


65 घरों पर चला बुलडोजर...

जानकारी के मुताबिक, अभ्यारण्य प्रशासन ने 26 मई को 65 घरों पर बुलडोजर चलाकर लोगों को बाहर कर दिया था। इसके बावजूद वहां रहने वाले ग्रामीण पेड़ के नीचे अपना तंबू लगाकर बैठे रहे, मौका देखते ही इन लोगों ने अफसर और कर्मियों पर हमला कर दिया। यह पूरा मामला टाइगर रिजर्व के ग्राम ईचरादी गांव का बताया जा रहा है। बता दें, गांव में 65 लोगों ने 200 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन और 50 हजार से ज्यादा पेड़ काटकर कब्जा किया हुआ है।

Tags:    

Similar News