अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करने गई टीम पर हमला : रेत माफियाओं ने वनकर्मियों को पीटा, जब्त 3 ट्रैक्टर भी ले भागे
रेत के अवैध उत्खनन की सूचना के बाद कार्रवाई करने गए वनकर्मियों को पिटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट गार्डों ने तीन ट्रैक्टर जब्त भी कर लिया था, लेकिन थोड़ी ही देर में ट्रैक्टर मालिकों के साथ 20-25 लोगों की भीड़ वहां पहुंची गई। फिर वन विभाग की टीम पर हमला कर ट्रैक्टर लेकर मध्य प्रदेश की ओर भाग गए। पढ़िए पूरी खबर...;
पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में रेत के अवैध उत्खनन की सूचना के बाद कार्रवाई करने गए वनकर्मियों को पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट गार्डों ने तीन ट्रैक्टर जब्त भी कर लिया था, लेकिन थोड़ी ही देर में ट्रैक्टर मालिकों के साथ 20-25 लोगों की भीड़ वहां पहुंची गई। फिर वन विभाग की टीम पर हमला कर ट्रैक्टर लेकर मध्य प्रदेश की ओर भाग गए। मामले में बुधवार को रेंजर नरेश चंद्रदेव नाग ने गौरेला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
ट्रैक्टर जब्त कर लिया था वनकर्मियों ने
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर दुर्गाधारा और धर्मपानी के पास मलनिया स्टॉप डैम से अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर गौरेला रेंज अफसर नरेश चंद्रदेव नाग अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मध्य प्रदेश की ओर जा रहे तीन ट्रैक्टर को रुकवाया। इस पर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गए। इसके बाद वनकर्मियों ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया।
वनकर्मियों के साथ रेत माफियाओं ने की मारपीट
इससे पहले कि टीम ट्रैक्टर लेकर दफ्तर लौटते, ट्रैक्टर मालिकों के साथ 20-25 लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने वहां पहुंचते ही फॉरेस्ट गार्ड के साथ अभद्रता और गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। वनकर्मियों ने मना किया और ट्रैक्टर जब्त कर ले जाने की बात कही तो भीड़ भड़क गई और उन्होंने वनकर्मियों से मारपीट करना शुरू करा दिया। इसके बाद रेंजर ने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
ट्रैक्टर लेकर मध्य प्रदेश की ओर भाग गए आरोपी
वन विभाग की और टीम मौके पर पहुंचती लेकिन उससे पहले ही आरोपी ट्रैक्टर लेकर मध्य प्रदेश की ओर भाग गए। मामले में रेंजर ने थाने में चार आरोपियों गोलू यादव, दिपकु गोंड, मस्कू राठौर और राहुल पनिका सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा डालने, अवैध रेत उत्खनन, कर्मचारियों से मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।