Audio Viral: रिश्वत मांगते ASI ने दी झूठे केस में फंसाने की धमकी, कहा- पुलिस वाले ऐसा ही करते हैं
जिले के ASI का रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें साहब मारपीट मामले में दर्ज हुए केस में कार्रवाही के लिए रिश्वत मांग रहे हैं और रिश्वत नहीं देने पर पीड़ित को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. ASI ने कहा पुलिस वाले ऐसे ही करते हैं. पढ़िए पूरी खबर-;
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के ASI का रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें साहब मारपीट मामले में दर्ज हुए केस में कार्रवाही के लिए रिश्वत मांग रहे हैं और मारपीट के आरोपी द्वारा रिश्वत नहीं देने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। इस बात की शिकायत आरोपी पीड़ित एसपी से कर देता है, जिसके बाद ASI को लाइन अटैच करके, टीम का गठन कर आगे की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मामला जिले के पास्ता थाना क्षेत्र का है, जहां मारपीट मामले में एक युवक के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज की गई है। युवक पर कुछ लोगों से मारपीट का आरोप है। मामले में आरोपी कोर्ट में चालान पेश करने को लेकर पस्ता थाने में पदस्थ ASI श्याम बिहारी पैकरा से फोन पर बात कर रहा था।
वायरल ऑडियो में मारपीट आरोपी, ASI से चालान पेश करने के बारे पूछता है। ASI चालान पेश करने के लिए पैसों की मांग करता है, उस पर आरोपी कहता है- "सर! मेरे में केस भी हो गया, धारा भी लग गया और चालान के लिए पहले ही एक हजार रुपए दे चुका हूं, अब मैं किस बात के लिए पैसे दूं।" इस पर ASI भड़क गया और कहा- "अब तुम मुझे कानून सिखाओगे? पैसे तो तुम्हें देने ही होंगे। तुम पस्ता आओ तो, मेरे साथ मारपीट किये हो बोलकर फंसा दूंगा, बहुत से लोग हैं यहां जो मेरे लिए गवाही देंगे।" ASI ने कहा- पुलिस वाले ऐसे ही करते हैं।
इस बीच आरोपी युवक ने पूरी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया था और ASI की शिकायत एसपी से कर दी। जिसके बाद एसपी ने ASI को लाइन अटैच किया और आगे की जांच हेतु टीम का गठन किया गया।