Awareness campaign : साइबर क्राइम, पास्को एक्ट और यातायात के नियमों पर सेमीनार, छात्राओं को दी गई जानकारी

Update: 2023-12-01 12:34 GMT

राजा शर्मा - डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों के प्रति जागरूकता (awareness ) लाने के उद्देश्य से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Government Girls Higher Secondary School)में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में डोंगरगढ़ (Dongargarh)के थाना प्रभारी भरत बरेठ ने छात्राओं को पास्को एक्ट (POCSO Act) व साइबर क्राइम(cyber crime)के साथ ही यातायात के नियमों की जानकारी दी।

Delete Edit

इसके साथ ही छात्रों को कहा कि, यातायात के नियमों का पालन करना और अपने घरों में भी जानकारी दी। इस प्रकार की अप्रिय दुर्घटना से बचने के लिए जागरूक करना। साइबर क्राइम काफ़ी बढ़ रहा हैं इसका एक मात्र कारण मोबाईल हैं। छात्रों को मोबाईल का कम उपयोग करने को कहा हैं। इससे साइबर क्राइम से बचा जा सकता हैं। फेक कॉल ओ पी टी पूछना वाले कॉल आता है ता इसकी जानकारी पुलिस (police)को दें।


Tags:    

Similar News