राम मंदिर शिलान्यास : रायपुर में बांटे गए मिट्टी के दीए, घर-घर ज्योत जलाने का अनूठा अभियान
इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 5 अगस्त 2020 बुधवार को सभी धर्म एवं समाज के लोगों को घर-घर जाकर 11-11 मिट्टी के दीपक बाटें गए। पढ़िए खबर-;
रायपुर। राम जन्मभूमि के शिलान्यास के अवसर पर सामाजिक संस्था क्रिएटिव आइज प्रमोशन्स एवं रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रेरक आयोजन किया गया। आयोजक सतीश कटियारा एवं पूजा कटकवार के अनुसार 'ज्योत से ज्योत जगाते चलो' कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 5 अगस्त 2020 बुधवार को सभी धर्म एवं समाज के लोगों को घर-घर जाकर 11-11 मिट्टी के दीपक बाटें गए।
इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति डॉ एस. के. शर्मा जी, संपत अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, गुलाब अग्रवाल, महेंद्र सिंह ठाकुर, रिमी बेदी, उर्मिला देवी उर्मी, भरत बजाज, पीके तिवारी, जितेंद्र गोलछा, रविंद्र सिंह, हरीश गेहानी, अजय धनवानी, आभा मुदलियार, उमेश पटेल आदि उपस्थित थे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रखी गई है। राम मंदिर का भूमि पूजन संपन्न हो गया है। पीएम मोदी ने नींव के दौरान उसकी मिट्टी का तिलक अपने माथे पर लगाया। जन्मभूमि की मिट्टी से पीएम मोदी ने तिलक किया। उसके बाद रामलीला के सामने दंडवत प्रणाम किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब साढ़े 11 बजे अयोध्या पहुंचे। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जो पहले पहुंच चुके थे। प्रधान मंत्री पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में 'दर्शन' के लिए रुके। जिसके बाद वे 'श्री राम जन्मभूमि' पहुंचे और 'भगवान श्री रामलला विराजमान' की पूजा और दर्शन में भाग लेते दिखे। सीएम आदित्यनाथ के साथ पीएम मोदी और 175 लोग जो चुनिंदा गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं।
समारोह में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर 'भूमि पूजन' में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर 'भूमि पूजन' किया। उनका 3 घंटे का पूरा कार्यक्रम है।