Bad System: जानलेवा साबित हुई जर्जर सड़क, सांप ने काटा तो बच्चे को समय पर हास्पिटल नहीं पहुंचा सका पिता...फिर शव मोटरसाइकिल पर ले जाने हुआ मजबूर
गरियाबंद जिले की यह तस्वीर सिस्टम की बदहाली की गवाही देने के लिए काफी है। सांप के काटने से सात वर्षीय छात्र के पिता ने अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाया लेकिन सड़क जर्जर होने की वजह से वह समय पर नहीं पहुंची। तत्काल इलाज नहीं मिलने से बच्चे की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर...;
अश्विनी सिन्हा-गरियाबंद। देश के हर जिले में बड़ी ही बेबाकी से विकास की बात की जा रही है। मगर धरातल पर इसका सच कुछ और ही है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से महज 93 किमी दूर गरियाबंद जिले की यह तस्वीर सिस्टम की बदहाली की गवाही देने के लिए काफी है। दरअसल सांप के काटने से सात वर्षीय छात्र के पिता ने अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाया लेकिन सड़क जर्जर होने की वजह से वह समय पर नहीं पहुंची। तत्काल इलाज नहीं मिलने से बच्चे की मौत हो गई।
गरियाबंद जिले के तेंदूकछार गांव में एक सात साल के छात्र चन्द्रहास को जहरीले सांप ने काट लिया। अफरा-तफरी में उसके परिजनों ने एंबुलेंस को कॉल किया मगर उनके गांव से अस्पताल तक का रास्ता पगडंडी वाला और जर्जर है। एंबुलेंस के जल्द नहीं पहुंचने से घबराए पिता ने बेटे को जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचाया। मगर देरी होने के कारण चंद्रहास की मौत हो गई। इसके बाद पिता अपने बेटे के शव को मोटरसाइकिल पर लादकर उसी जर्जर सड़क से वापस घर लौटने को विवश हो गया।