मंत्री कवासी लखमा के बिगड़े बोल : सभा में कह दिया, आदिवासी जन्म से हिन्दू नहीं हैं, भाजपा उन्हें वनवासी कहती है

आदिवासी समाज के कार्यक्रम में आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी शामिल हुए, जहां मंत्री लखमा ने अपने संबोधन में एक ऐसा बयान दिया है जो विवादित हो सकता है। पढ़िए पूरी खबर...।;

Update: 2023-02-04 07:03 GMT

फ़िरोज़ खान- भानुप्रतापपुर । भानुप्रतापपुर में आयोजित आदिवासी समाज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी शामिल हुए, जहां मंत्री लखमा ने अपने संबोधन में एक ऐसा बयान दिया है जो विवादित हो सकता है।

मंत्री लखमा ने कहा कि आदिवासी जन्म से हिन्दू नहीं हैं। भाजपा द्वारा उन्हें वनवासी कहा जा रहा है, जो कि पूरी तरह गलत है। आदिवासी का अर्थ ही है जो आदिकाल से वास करता हो। अब अगर कोई भी वनवासी शब्द का प्रयोग करता है तो उसे गांव में घुसने मत देना।

रमन सिंह झोला छाप डॉक्टर : कवासी लखमा

कार्यक्रम के दौरान कवासी लखमा अपने पूरे तेवर में नजर आए। उन्होंने अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को झोला छाप डॉक्टर कह दिया और आदिवासियों को भगवान निरूपित किया। श्री लखमा ने कहा कि, जहां आदिवासी होता है, वहीं प्रकृति बची रहती है, इसलिए एक तरह से वो प्रकृति के भगवान हैं।

वहीं मुख्यमंत्री का यह बयान कि किसी भी समाज के आने से पहले यहां आदिवासी मौजूद थे, यह बयान भी लखमा के बयान की पुष्टि करता प्रतीत होता है। देखिए वीडियो...


Tags:    

Similar News